सिलीगुड़ी, 20 जून (नि.सं.)। बिना लक्षणों वाले कोरोना रोगियों के लिए सिलीगुड़ी में जल्द ही 3 कोविड केयर सेंटर चालू हो रहे हैै। कोविड अस्पतालों से दबाव को कम करने के लिए यह पहल की गई है।
आज ओएसडी (कोविड-19, उत्तरबंग) डाॅक्टर सुशांत राय ने सिलीगुड़ी के उत्तरकन्या में दार्जिलिंग जिलाशासक, उत्तरबंग मेडिकल काॅलेज व अस्पताल प्रबंधन व आईएमए को लेकर एक बैठक की। इस बैठइक मेें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी।
बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सुशांत राय ने कहा कि अभी करीब 92 प्रतिशत कोरोना रोगियों में कोई लक्षण नहीं देखा जा रहा है। इस लिये उन्हें कोविड अस्पताल में रखने के बजाय उन्हें कोविड केयर सेंटरों में रखकर ठीक किया जा सकता है। कोरोना से संक्रमित होने के अलवा यदि रोगियों में अन्य कुछ बीमारी भी पहले से है तो उनका इलाज कोविड अस्पताल में किया जाएगा। इस विषय में आज आईएमए के साथ भी बातचीत की गयी है।
इस विषय में डाॅक्टर सुशांत राय ने कहा कि विभिन्न नर्सिंग होम में बुखार और सर्दी वाले रोगियों को इलाज किये बिना उन्हें मेडिकल काॅलेज में भेजा जा रहा है,जो गलत है। इतना ही नहीं कोरोना से संक्रमित रोगी जब इलाज के बाद ठीक हो जाने के बावजूद उन्हें घर में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर उत्तरकन्या में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों के साथ एक बार फिर से चर्चा की जाएगी।