सिलीगुड़ी, 9 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के लोगों को लगभग दो सप्ताह तक पेयजल की कमी से जूझना पड़ सकता है। जिस वजह से सिलीगुड़ी नगर निगम ने शहरवासियों के विषय में सोचते हुए एक हेल्पलाइन नंबर लॉन्च किया है।
मेयर गौतम देव ने गुरुवार को सिलीगुड़ी नगर निगम में पत्रकार सम्मेलन में कहा कि तीस्ता नदी के बांध और नदी के संस्कार का काम शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है। कार्य के दौरान तीस्ता नदी से पेयजल आपूर्ति करना संभव नहीं होगा। इस काम को पूरा होने में करीब 15 दिन का समय लगेगा।
सिलीगुड़ी नगर निगम केवल महानंदा नदी से पानी खींचकर सिलीगुड़ी के विभिन्न वार्डों में भेजेगा। स्वाभाविक रूप से कम पानी की आपूर्ति के कारण शहर भर में पानी की कमी होगी।
इस स्थिति से निपटने के लिए 21 पानी की टंकी विभिन्न वार्डों में भेजने का निर्णय लिया गया है। कुल एक लाख पानी के पाउच लाए गए हैं, जिनमें से 3000 -3000 प्रत्येक बोरो को दिए जाएंगे। वहीं, सिलीगुड़ी नगर निगम के कर्मचारी इसे आवश्यकतानुसार क्षेत्रों में वितरित करेंगे। सिलीगुड़ी नगर निगम ने आपातकालीन आधार पर एक हेल्पलाइन नंबर भी लॉन्च किया है। हेल्पलाइन नंबर 7557035194 है।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
सिलीगुड़ी में अगले दो सप्ताह जल संकट! हेल्पलाइन नंबर लॉन्च
09
May
May