सिलीगुड़ी, 3 अगस्त (नि.सं.)। अब से समाज के असहाय और जरूरतमंद लोगों को मात्र 2 रुपये में एंबुलेंस सेवा मिलेगी। सिलीगुड़ी और आसपास के इलाके के जरूरतमंद लोगों को यह सेवा मिलेगी। सुमिता पाल नामक एक महिला ने अपने बेटे अनिर्वान पाल की पुण्यतिथि पर ऐसी ही एक अभिनव पहल की।
ज्ञात हो कि सिलीगुड़ी नगर निगम के 39 नंबर वार्ड के हैदरपाड़ा के निवासी अनिर्वान पाल की पिछले साल 3 अगस्त को कोरोना से मौत हो गई थी। इसके बाद सुमिता देवी ने अपने बेटे की याद में समाज के असहाय लोगों की सेवा करने की पहल की।
उन्होंने कहा कि कोरोना में मैंने अपने प्यारे बेटे को खो दिया है। मैंने यह पहल इसलिए की है ताकि मरने के बाद भी वह सबके बीच जीवित रहे। अनिर्वान की याद में जरूरतमंद लोगों को सेवा प्रदान करने के लिये स्वयंसेवी संस्था यूनिक सोशल वेलफेयर सोसाइटी के हाथों में एक एंबुलेंस सौंपी गई।
वहीं, इस संबंध में संस्था के अध्यक्ष राकेश दत्त ने कहा कि समाज के असहाय लोगों को यह एम्बुलेंस सेवा मात्र दो रुपये में मिलेगी। हम इस जिम्मेदारी को ठीक से निभाने की कोशिश करेंगे।