सिलीगुड़ी, 26 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से विद्रोही कवि काजी नजरूल इस्लाम की 123वीं जयंती मनाई गई। आज सिलीगुड़ी के पाकुरतला मोड़ पर एक कार्यक्रम के माध्यम से काजी नजरूल इस्लाम की जयंती मनाई गई।
इस दौरान नगर निगम के मेयर गौतम देव ने कवि काजी नजरूल इस्लाम की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा डिप्टी मेयर रंजन सरकार, चेयरमैन प्रतुल चक्रवर्ती सहित मेयर परिषद व पार्षद भी मौजूद थे।