सिलीगुड़ी,5 सितंबर (नि.सं.)। पूरे देश के साथ-साथ सिलीगुड़ी में भी डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पूरे सम्मान के साथ मनाई गई। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति, दार्शनिक और भारत रत्न के प्राप्तकर्ता थे। उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
आज सिलीगुड़ी नगर निगम में राधाकृष्णन की जयंती मनाई गई। सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव डिप्टी मेयर रंजन सरकार, प्रतुल चक्रवर्ती, कमिश्नर सोनम वांगदी भूटिया सहित अन्य लोगों ने राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस संबंध में मेयर गौतम देव ने कहा कि नगर निगम इस महान शख्सियत को सम्मानित करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहा है।