सिलीगुड़ी, 14 अक्टूबर (नि.सं.)। ग्राहकों को बिना बताए विभिन्न तरीकों से उनके बैंक खातों से रूपये काटे जा रहे हैं।इसी के प्रतिवाद में आज एक ग्राहक ने हाथों में प्लैकार्ड लेकर एक निजी फाइनेंस कंपनी के ऑफिस के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
शक्तिगढ़ निवासी विश्वजीत विश्वास ने कहा कि वह उक्त फाइनेंस कंपनी से कुछ रूपये लोन लिए थे।उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बैंक खाते से विभिन्न तरीके से ज्यादा रूपये काटे जा रहे है। वहीं,उनका आरोप है कि जब वह इस संबंध में कंपनी के ऑफिस में बात करने गये तो उन्हें कोई सहायता नहीं मिली।उनकी मांग है कि ऑफिस इस समस्या का हल करें और भविष्य में इस तरह से उसकी किसी भी खाते से रूपये न काटे जाये।
दूसरी ओर, सुकांतपल्ली के निवासी राजा धर ने कहा कि लॉकडाउन में उन्हें इस फाइनेंस कंपनी की वजह से कई समस्याओं का सामना करना पड़ा था।इसके बाद वह फाइनेंस कंपनी का सारा रूपया चुका दिया।
लेकिन फिर भी उनके बैंक खाते से रूपये काटे जा रहे है। जिसके चलते वह समस्या में पड़ गये है। वहीं, उक्त निजी फाइनेंस कंपनी के खिलाफ असहयोग करने का आरोप उठ रहे है।