सिलीगुड़ी, 29 जुलाई (नि.सं.)। ज्वेलरी कंपनी के नाम पर साधारण लोगों के साथ लाखों रुपये की ठगी का आरोप 47 नंबर वार्ड पार्षद अमर आनंदो दास के तथाकथित भांजे दीपक साहा पर लगे है। आज वार्ड पार्षद अमर आनंदो दास के घर के सामने महिलाओं ने हंगामा की। इसके बाद प्रधान नगर थाना की पुलिस पार्षद के घर पंहुचा और तथाकथित भांजे दीपक साहा को हिरासत में लिया। जानकारी मिली है कि दीपक साहा ने कुछ वर्षो पहले एक संस्था खोली थी। इस संस्था में काम करने के लिए महिलाओं को चुना गया था। जिनका काम आम लोगों को संस्था में इन्वेस्ट कराना था। महिलाओं ने अलग-अलग स्कीम बता कर सिलीगुड़ी में 10 हजार से ज्यादा लोगों ने दीपक साहा के कंपनी में 30 लाख से ज्यादा इनवेस्ट कराया।आरोप है कि जिसके बाद दीपक साहा कंपनी बंद कर फरार हो गए। इधर समय पूरा होने के बाद भी जिन लोगों ने रुपया जमा करवाए थे। वह रुपये की मांग में एजेंटों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। जिसके बाद एजेंटों ने दीपक साहा के विरूद्ध थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई।
इधर, आज महिला एजेंटो को पता चला कि दीपक साहा 47 नंबर वार्ड पार्षद अमर आनंदो दास के घर पर है। इसके बाद एजेंट पार्षद के घर पर जाकर हंगामा शुरू कर दिया। खबर मिलते ही प्रधान नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर परिस्थिति को सामान्य की और दीपक साहा को हिरासत में ले लिया। इधर, इस मुद्दे पर पार्षद अमर आनंदो दास ने कहा कि वार्ड के लोग उसे मामा कह कर बुलाते है। इसका मतलब यह नहीं है कि सब कोई उनका भांजा है। दीपक के साथ उनका कोई संपर्क नहीं है।