सिलीगुड़ी, 04 सितंबर (नि.सं.)। जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी प्रलय आचार्य ने कहा कि सिलीगुड़ी में कोरोना का प्रकोप कम हो रहा है। शुक्रवार को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के रोगी कल्याण समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना की रिकवरी रेट 87 प्रतिशत पर पहुंच गयी है। वहीँ मृतु दर घाट कर 1.3 प्रतिशत पर आ गयी है। इसके अलावा होम आइसोलेशन से भी अच्छी प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
वहीँ, सिलीगुड़ी के दो कोविड अस्पताल में भी रोगियों की संख्या 50 प्रतिशत नीचे आ गयी है। उन्होंने आगे कहा कि रैपिड एंटीजन टेस्ट के शुरू होने से उनका काम और भी आसान हो गया है। परिणाम स्वरुप मौतों की संख्या काफी कम हो गयी है। बताया गया है कि सिलीगुड़ी नगर निगम में रैपिड एंटीजन टेस्ट और बढ़ाया जाएगा।