सिलीगुड़ी,12 जनवरी (नि.सं.)। कपड़ा कारोबार की आड़ में कोकीन का काला धंधा चल रहा था। इधर, इसकी भनक लगते ही एसटीएफ और खालपाड़ा चौकी की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 93 ग्राम कोकीन बरामद की गई है। आरोपी का नाम सरताज अली उर्फ अली भाई बताया गया है। वह 6 नंबर वार्ड अंतर्गत डांगीपाड़ा इलाके का रहने वाला है।
जानकारी के अनुसार आरोपी लंबे समय से पुलिस की आंखों में धूल झोककर कपड़ा कारोबार चलाने के नाम पर कोकीन का कारोबार चला रहा था। इधर, गुप्त सूत्रों से खबर मिलते ही एसटीएफ और खालपाड़ा चौकी की पुलिस ने सिलीगुड़ी के डांगीपाड़ा इलाके में बीते काल सरताज अली के घर में अभियान चलाते हुए कोकीन के कारोबार का पर्दाफाश कर दिया।
आरोपी के घर से 93 ग्राम कोकिन के साथ ही नगद एक लाख रूपये बरामद किया गया है। बताया गया है कि आरोपी बाहर से कोकीन मंगवा कर घर पर पैकिंग कर इसे शहर में बेचता था। आज आरोपी को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया है। मादक प्रदार्थ के इस कारोबार में और कौन कौन जुड़े है? पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।