सिलीगुड़ी,21 मार्च(नि.सं.)। खाली घर का फायदा उठाकर चोरों ने हाथ साफ कर लिया है।यह घटना सिलीगुड़ी नगर निगम के12 नंबर वार्ड कंचनजंगा स्टेडियम संलग्न एक रेलवे क्वार्टर में घटी है। बताया गया है कि रेलवे क्वार्टर में रहने वाले प्रदीप सरकार और उनका परिवार 14 फरवरी को इलाज के लिए चेन्नई गये थे। वे लोग आज तड़के घर पहुंचे। दरवाजा खुलने पर चोरी का पता चला।
चोरों ने ताला तोड़कर घर का सारा सामान लेकर फरार हो गए है।घटना के बाद पानीटंकी चौकी की पुलिस को सूचना दी गयी। खबर मिलते ही पुलिस ने पहुंचकर पूरे मामले की जांच की।इसी बीच पुलिस के जाने के बाद एक युवक ने चोरी की नियत से दोबारा खिड़की तोड़कर घर में घुसने का प्रयास किया।तभी प्रदीप सरकार ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। बाद में उस युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया।