सिलीगुड़ी, 21 फरवरी(नि.सं.)।सिलीगुड़ी के 37 नंबर वार्ड में एक व्यक्ति का शव बरामद होने की घटना से सनसनी फैल गयी। मृतक का नाम स्वपन राहुत (58) है। कई सालों से उक्त व्यक्ति सिलीगुड़ी के 37 नंबर वार्ड के राहुत पाड़ा इलाके में किराए के मकान में रहता था।
बताया गया है कि घर के मालिक ने कुछ दिनों से उस व्यक्ति को नहीं देखा था। इसी बीच आज सुबह घर के मालिक को दुर्गंध मिली। बाद में उस व्यक्ति के घर की खिड़की से देखा तो व्यक्ति जमीन पर मृत पड़ा हुआ था।इसके बाद घटना की जानकारी आशीघर चौकी की पुलिस को दी गई।
खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर व्यक्ति का शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा।पुलिस सूत्रों के मुताबिक व्यक्ति की मौत करीब तीन दिन पहले हुई होगी। पुलिस इसकी जांच कर रही है कि व्यक्ति की मौत कैसे हुई है।