सिलीगुड़ी,5 मई (नि.सं.)। लाखों रूपये के गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का सुजन देवनाथ (27) है। वह दिनहाटा का निवासी बताया गया है। जानकारी मिली हैं कि आज कूचबिहार से सिलीगुड़ी के रास्ते बिहार में एक पिकअप वैन में छिपाकर गांजा ले जाया जा रहा था। जिसकी भनक मिलते ही आज एसटीएफ की टीम व माटीगाड़ा थाने की सादे पोशाक पुलिस ने फांसीदेवा अंडर पास के पास संयुक्त अभियान चलाया और एक पिकअप वैन को संदेह के आधार पर रोका।
इसके बाद तलाशी के दौरान पिकवैन में बने विशेष चैंबर से 28 पैकेट गांजा बरामद किया गया। इन 28 पैकेटों में कुल 140 किलो गांजा था। जिसका बाजार मूल्य लाखों रूपये आंकी गई है। साथ ही मादक तस्करी करने के आरोप में पिकअप वैन चालक सुजन देवनाथ को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांजे को कूचबिहार से सिलीगुड़ी होते हुए बिहार ले जाया जा रहा था।लेकिन बीच रास्ते में मादक पदार्थ के साथ पिकअप वैन को जब्त कर लिया गया है। आरोपी चालक को सोमवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।