सिलीगुड़ी, 17 दिसंबर (नि.सं.)। पानीटंकी चौकी की पुलिस ने लाखों रूपये की धोखाधड़ी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम रिसभ गोयल है। मिली जानकारी के अनुसार, रिसभ गोयल का पानीटंकी चौकी अंतर्गत एक जनरेटर कंपनी का डिस्टीब्यूटर शिप है। आरोप है कि रिसभ गोयल ने महनीष लामा नामक एक व्यक्ति से 6 लाख रुपया लेकर उसे जनरेटर नहीं दिया। जिसेक बाद शनिवार को महनीष लामा ने पानीटंकी चौकी में रिसभ गोयल के नाम पर धोखाधड़ी का लिखित शिकायत दर्ज करवा दिया।
जिसके बाद पुलिस ने रिसभ गोयल को गिरफ्तार कर लिया। आज रिसभ गोयल को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। शिकायतकर्ता महनीष लामा का आरोप है कि वह एक जनरेटर लेने के लिए महनीष लामा 6 लाख रूपये दिये थे। रिसफ ने जनरेटर दनें के नाम पर उसे महीने तक घुमाते रहा। वहीं, उनके दिए लाखों रूपये भी नहीं लौटा रहा था। जिसके बाद उसने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।