सिलीगुड़ी, 27 जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के ऋषि अरविंद रोड स्थित एक मोबाइल की दुकान में दुस्साहसिक चोरी की घटना घटी है। चोरों ने दुकान का दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश किया और 100 से ज्यादा महंगे मोबाइल फोन और लगभग पांच लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि चोरी शनिवार देर रात हुई है। आज सुबह जब कर्मचारी दुकान का शटर खोलने आए तो उन्होंने चोरी बारे में पता चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। खबर मिलने के बाद पानीटंकी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शहर में लगातार हो रही चोरी, डकैती और लूट की घटनाओं से स्थानीय व्यवसायियों में दहशत फैल गई है।