सिलीगुड़ी, 20 मई (नि.सं.)। एनजेपी थाने की पुलिस ने लाख रुपये से अधिक की सागौन की लकड़ी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम चंदन कुमार सिंह हैं। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने फूलबाड़ी इलाके में अदरक से लदा ट्रक जब्त किया है।
इसके बाद पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो भारी मात्रा में चोरी की सागौन की लकड़ी बरामद हुई।जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 40 से 50 लाख रुपये हैं। जिसके बाद तस्करी के आरोप में पुलिस ने ट्रक चालक चंदन कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार ट्रक असम से बिहार जा रहा था।