सिलीगुड़ी, 6 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी से लापता हुई एक नाबालिगा को आखिरकार 10 दिनों के बाद प्रधान नगर थाने की स्पेशल टीम ने बिहार के समस्तीपुर से बरामद कर लिया है। वहीं, इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम गोविंद यादव बताया गया है।
उल्लेखनीय है कि 21 तारीख को आरोपी पर रेगुलेटेड मार्केट में काम कर रही 14 वर्षीय नाबालिगा को बहला-फुसलाकर बिहार ले गया था। 21 तारीख को नाबालिगा जब घर वापस नहीं लौटी तो परिवार वाले उसकी तलाश शुरू की। इसके बाद गत 27 तारीख को नाबालिगा के परिवार की ओर से गोविंद यादव के खिलाफ प्रधान नगर थाने में अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। वहीं, मामला दर्ज होने के बाद पुलिस इस मामले की गहनता के साथ छानबीन शुरू की। आरोपी गोविंद यादव के फोन नंबर को खंगाला गया।
जिसके बाद पुलिस को पता चला कि आरोपी बिहार में छिपा हुआ है। इसके बाद प्रधान नगर थाना की आईसी शुभाशीष चाकी के नेतृत्व में एएसआई ऑफिसर दीपक कर्मकार के साथ पांच लोगों की एक टीम बनाई गई। जिसमें दो महिला कांस्टेब को रखा गया। इसके बाद समस्तीपुर थाना पुलिस की मदद से नाबालिग को आरोपी गोविंद यादव के घर से बरामद कर लिया।
वहीं, अपहरण के मामले में गोविंद यादव को गिरफ्तार कर आज सुबह विशेष टीम प्रधान नगर थाने पहुंची,जहां से आगे की कार्रवाई करते हुए नाबालिग को सीडब्ल्यूसी सौंप दिया गया। जबकि आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया।