सिलीगुड़ी, 12 अप्रैल (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के सेवक रोड स्थित एक शराब की दुकान में चोरी होने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि इस घटना में लाखों की शराब चोरी हुई है। लाॅकडाउन के कारण सभी शराब की दुकानें बंद है। इस दौरान विभिन्न जगहों पर शराब की कालाबाजारी हो रही है। वहीं, सिलीगुड़ी के सेवक रोड स्थित शराब की एक दुकान में चोरी हुई है।
सूत्रों के अनुसार दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़ कर चोर दुकान में घुसा आये और शराब का पूरा स्टॉक लेकर फरार हो गये है। आरोप है कि दुकान की सीसीटीवी कैमर के हार्डडिक्स समेत कैमरों को तोड़ दिया गया है। दुकान मालिक तृद्वीप राय ने कहा कि लाॅकडाउन के कारण दुकान को बंद रखा गया है, लेकिन सीसीटीवी कैमरे से पूरी दुकान पर नजर रखा जाता था। दो दिन पहले तूफान व बारिश आने के बाद से सीसीटीवी कैमरा नहीं चल रहा था।
इसके बाद तृद्वीप राय ने दुकान की सीसीटीवी कैमरा क्यू नहीं चल रहा यह देखने के लिये दुकान में पहुंचे। दुकान में जाकर देखा कि दुकान के सामने के सीसीटीवी कैमरा का तार कटा हुआ था और दुकान के पीछे का दरवाजा भी टूटा पड़ा है। बाद में घटना की जानकारी भक्तिनगर पुलिस को दी गयी। खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरी घटना की छानबीन कर रही है।