सिलीगुड़ी, 8 अप्रैल (नि.सं.)। भक्तिनगर पुलिस ने मादक पदार्थों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम दीपांकर कर्मकार, बापी कर और जोगिंदर छेत्री हैं।
बताया गया है कि गुप्त सूत्रों के आधार पर पुलिस ने भक्तिनगर थाना अंतर्गत गांधी मैदान में अभियान चलाकर उक्त तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से काफ सिरप की 50 बोतलें और भारी मात्रा में नशीले टैबलेट बरामद किया गया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें आज अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।