सिलीगुड़ी, 4 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में आये दिन छिनताई की घटना बढ़ते ही जा रही है। आज भी सिलीगुड़ी के बर्दवान रोड पर एक महिला से बैग छिनताई करने का मामला सामने आया है।
आज सुबह राजीव नगर की निवासी प्रीति प्रसाद और उसके परिवार के सदस्य टोटो से बर्दवान रोड स्थित एक भवन में शादी में आ रहे थे।तभी टोटो का पीछा करते हुए कुछ बदमाश एक स्कूटी से आये और प्रीति प्रसाद का बैग खींचा, जिसके चलते प्रीति प्रसाद टोटो से गिर गयी। इसी का फायदा उठाकर बदमाश बैग लेकर फरार हो गए। बैग में लाखों रुपये के सोने के जेवर और नकदी भी थी।
महिला को गिरता देख इलाके के युवक मौके पर पहुंचे। हालांकि, तब तक बदमाश बैग लेकर फरार हो गए। दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही खालपाड़ा चौकी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। बर्दवान रोड संलग्न खालपाड़ा और नयाबाजार इलाकों में छिनताई की घटना बढ़ते ही जा रही है। हालांकि, आरोपी बहुत कम मामलों में पकड़े गए हैं।