सिलीगुड़ी,14 अप्रैल (नि.सं.)। पिछले तीन वर्षों से बड़े शातिर अंदाज में मॉल के अंदर से 28 लाख रुपये गबन करने के आरोप में प्रधान नगर थाना पुलिस ने मॉल के मैनेजर को गिरफ्तार किया है। यह मामला सिलीगुड़ी के चंपासारी स्थित एक मॉल की है। आरोपी मैनेजर का नाम रतन बसाक(27) है। वह मूल रूप से मयनागुड़ी का रहने वाला है। लेकिन काम के सिलसिले में वह प्रधान नगर इलाके में किराए के मकान रहता है।
बताया गया है कि आरोपी मैनेजर बड़े चालाकी से मॉल में आने वाले कुछ ग्राहकों को मॉल का ऑनलाइन स्कैनर खराब होने की बात कह कर अपने अकाउंट में ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर करवाता था। इधर,संदेह के आधार पर जब मॉल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया। तब घटना की पूरी सचाई सामने आयी। जिसके बाद मॉल के मालिक ने प्रधान नगर थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज करवायी। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने मैनेजर की बैंक अकाउंट की खोज खबर ली। तब पुलिस के भी होश उड़ गये।
जांच के दौरान रतन बसाक द्वारा तीन वर्षों में 28 लाख रुपये गबन करने का खुलासा हुआ। इसके बाद पुलिस ने ठगी के आरोप में मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया। आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। जिसके बाद न्यायाधीश ने आरोपी मैनेजर रतन बसाक को चार दिनों की पुलिस रिमांड पर रखने का निर्देश दिया है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में कर रही है।