सिलीगुड़ी,5 अगस्त (नि.सं.)।एसयूसीआई के संस्थापक कॉमरेड शिवदास घोष की जयंती मनाई गई। आज एसयूसीआई ने सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क से टैबलो लेकर कए रैली निकाली। यह रैली कोर्टमोड़, हिलकार्ट रोड की परिक्रमा कर मित्र सम्मिलानी हॉल के सामने समाप्त हुई। इसे बाद वहां सभा की गई। जहां शिवदास घोष की तस्वीर पर माल्यापर्ण कर और पार्टी का झंडा फहराया गया। सभा में शिवदास घोष की जीवनी पर चर्चा की गई।