सिलीगुड़ी में मामा के घर से लापता हुई छठी कक्षा की छात्रा सिलीगुड़ी के खालपाड़ा चौकी इलाके से बरामद, चार गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 3 जून (नि.सं.)। अपने मामा के घर घूमने आई एक छठी कक्षा का छात्रा लापता हो गई थी। आखिरकार 72 घंटे की मशक्कत के बाद सिलीगुड़ी के खालपाड़ा चौकी इलाके से उक्त नाबालिगा को बरामद किया गया है। इस घटना में पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।आरोपियों के नाम मोना हलदार, चंदन साहनी, लालू यादव और मनोज साहनी हैं।


पुलिस ने छात्र के अपहरण के आरोप में आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि तस्करों ने नाबालिगा को कुछ नशीले पदार्थों का सेवन करवा कर तस्करी करने की योजना बनाई थी। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि घटना में और कौन शामिल है। आज सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया है। ज्ञात हो कि नंदिनी राय गर्मियों की छुट्टियों में मयनागुड़ी से सिलीगुड़ी संलग्न पोराझार इलाके में अपने मामा के घर घूमने आई थी। मंगलवार दोपहर को नंदिनी अपने मामा के घर पर अकेली थी।

छात्रा के परिवार ने कहना है कि वह खाली घर का फायदा उठाकर बाड़ के ऊपर से निकल गई थी। वहीं, परिवार वालों ने इस संबंध में थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई गई थी। वहीं, गुरुवार को सिलीगुड़ी टाइम्स में यह खबर देखने के बाद विभिन्न थानों की पुलिस ने नाबालिगा की तलाशी की उसे ढूंढ निकाला।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *