सिलीगुड़ी, 31 अगस्त (नि.सं.)। पश्चिमबंग सरकार के लोक शिक्षा विस्तार एवं ग्रंथागार परिसेवा विभाग के तत्वावधान में साधारण ग्रंथागार दिवस मनाया गया।आज दोपहर को सिलीगुड़ी के बंगिय साहित्य परिषद महकमा ग्रंथागार के सभा कक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार, नगर निगम की मेयर परिषद शोभा सुब्बा सहित ग्रंथागार विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। प्रदीप प्रज्जलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
सिलीगुड़ी महकमा परिषद के बंगीय साहित्य परिषद ग्रंथागार के अंतर्गत कुल 28 पुस्तकालय हैं। जिनमें से 23 सक्रिय हैं और 5 बंद हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से 46 लोगों को सर्वश्रेष्ठ पाठक के रूप में सम्मानित किया गया। हालांकि, सिलीगुड़ी में पांच पुस्तकालय पर्याप्त कर्मचारी की कमी के कारण बंद हैं। इन पांच पुस्तकालयों में से 3 ग्रामीण क्षेत्रों में और 2 शहरी क्षेत्रों में हैं।
हालांकि, मेयर गौतम देव ने आश्वासन दिया कि कर्मचारियों की समस्या को हल करने के बाद इन्हें जल्द ही खोल दिया जाएगा। मेयर गौतम देव ने आगे कहा कि कर्मचारी की कमी के चलते फिलहाल पांच पुस्तकालय बंद हैं। हालांकि इस मुद्दे पर पुस्तकालय विभाग से बात कर पुस्तकालय खोलेंगे।