सिलीगुड़ी, 23 अप्रैल (नि.सं.)। विश्व होम्योपैथी दिवस एवं होम्योपैथी के जनक चिकित्सक सैमुअल हैनीमैन की 268वीं जयंती मनाई गई। आज सिलीगुड़ी महकमा परिषद के हॉल में सिलीगुड़ी होम्योपैथिक डॉक्टर्स वेलफेयर एंड रिसर्च फाउंडेशन के तत्वावधान में एक कार्यक्रम के साथ यह दिवस मनाया गया।
उपस्थित डॉक्टरों ने दीप प्रज्वलित कर चिकित्सक सैमुअल हैनीमैन को श्रद्धांजलि दी।चिकित्सकों ने होम्योपैथी उपचार पर चर्चा की। इस संबंध में संस्था के सचिव डॉ.अभिजीत राय ने कहा कि होम्योपैथी इलाज से बिना साइड इफेक्ट के लोगों को स्वस्थ बनाना लक्ष्य है। इस मुद्दे पर विशेष चर्चा हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि होम्योपैथी इलाज के प्रति लोगों का रुझान बढ़ रहा है।