सिलीगुड़ी,19 नवंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम और इंदिरा गांधी स्मृति रक्षा कमिटी के संयुक्त तत्वावधान में इंदिरा गांधी की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
नगर निगम के डिप्टी मेयर रंजन सरकार,चेयरमैन प्रतुल चक्रवर्ती व अन्य लोगों ने सिलीगुड़ी के 23 नंबर वार्ड के डाबग्राम में इंदिरा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मेयर परिषद शोभा सुब्बा, पार्षद रंजन सीलशर्मा और इंदिरा गांधी स्मृति रक्षा कमिटी की ओर से कल्याण राहा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।