सिलीगुड़ी, 9 अप्रैल (नि.सं.)। नंदीग्राम से संयुक्त मोर्चा के उम्मीदवार मीनाक्षी मुखर्जी ने आज डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के संयुक्त मोर्चा के उम्मीदवार दिलीप सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार करने सिलीगुड़ी पहुंची। सिलीगुड़ी के यूनर्स क्लब के मंच पर वक्तव्य रखने से पहले वह भावुक हो गयी। इस दौरान मीनाक्षी की तस्वीर बनाकर एक बच्चे ने उन्हें उपहार के तौर पर भेंट किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए मीनाक्षी मुखर्जी ने कहा कि एक ओर उन्होंने पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि के लिए भाजपा को दोषी ठहराया तो दूसरी तरफ बिजली के बिलों में वृद्धि के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार और केंद्र सरकारों पर तंज कसा। मीनाक्षी मुखर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार कंपनियों को बेच रही है और राज्य सरकार उद्योग को स्थापित करने नहीं दे रही। जिसका जवाब संयुक्त मोर्चा देगा। इस लिए मीनाक्षी मुखर्जी ने लोगों से संयुक्त मोर्चा को जीताने की अपील की है।