सिलीगुड़ी में मिठाइयों पर भी चढ़ा राजनीतिक रंग, बिक रहे विभिन्न पार्टियों के चिह्न का संदेश

सिलीगुड़ी,9 मार्च (नि.सं.)।चुनावों के समय में समर्थकों को आपने राजनीतिक पार्टियों के प्रचार करने के लिये अलग-अलग तरीके देखने को मिल रहे है। लेकिन इस बार बंगाल में चुनाव से पहले प्रचार का कुछ अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। इस साल पश्चिम बंगाल की मिठाइयों पर भी चुनाव के मौसम में राजनीतिक रंग चढ़ने लगा है।


सिलीगुड़ी समेत राज्य के अन्य हिस्सों में मिठाइयों की दुकानों राजनीतिक पार्टियों के चिह्न का संदेश बिकने लगे है। सिलीगुड़ी के एक मिर्ठाइ की दुकान में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिह्न कमल, तृणमूल कांग्रेस के चुनाव चिह्न तृणमूल, कांग्रेस का पंजा और वामदलों के चुनाव चिह्न वाली मिठाइयां बनायी गयी है। साथ ही लोग इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं और इन मिठाइयों की मांग भी बढ़ गयी है।

विक्रेताओं को उम्मीद है कि चुनाव के दौरान उक्त मिठाईयों की ब्रिकी ज्यादा होगी। पंकज घोष नामक एक व्यवसायी ने कहा कि यह संदेश खोआ और मावा से बनाया गया है।इन मिठाइयों की कीमत 20 रुपये रखी गई है।उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों के चिह्न इस संदेश में है। इस लिये उक्त संदेश बिक रहे है।


भले ही लोग इस संदेश को नहीं खरीद रहे है, लेकिन वे इसे देखने के लिए दुकान पर आ रहे है। साथ ही वह मिठाईयों की तस्वीरें लेकर उसे सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के साथ साझा कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *