सिलीगुड़ी, 10 दिसंबर (नि.सं.)। प्रधान नगर थाने की पुलिस और ईबी ने सिलीगुड़ी में नकली मोबिल ऑयल बनाने वाले कारखाने का पर्दाफाश किया है।
दरअसल,सिलीगुड़ी में नकली मोबिल ऑयल बाजार में बिकने की शिकयत सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस को मिल रही थी।
जिस पर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की प्रधान नगर थाना और ईबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए समर नगर इलाके में नकल मोबिल ऑयल बनाने वाले कारखाना का खुलासा किया। जहां से पुलिस को काफी संख्या में नामी कंपनी का डिब्बा, कंपनी का लोगो और स्टिकर बरामद किए।
वहीं, कई लीटर नकली मोबिल ऑयल भी जब्त किया गया। हालांकि, अभियान का भनक लगते ही कारखाना का मालिक फरार हो गया। मालिक का नाम अशोक शिकदार बताया जा रहा है। पुलिस की टीम उसकी तलाश में जुट गई है।