सिलीगुड़ी,5 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में टोयोटा कंपनी के नाम का इस्तेमाल कर नकली सामान बिक्री का पर्दाफाश हुआ है। जानकारी के अनुसार प्रधान नगर थाना अंतर्गत दागापूर स्थित एक स्पेयर पार्ट्स रिटेलर दुकान में लंबे समय से ग्राहकों को टोयोटा कंपनी का नाम इस्तमाल करके नकली समान बिक्री किया जा रहा था।
इधर, इसकी खबर मिलते ही दिल्ली से टोयोटा कंपनी ने मामले की जांच शुरू की। इस मामले में टोयोटा कंपनी प्रबंधन ने सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के ईबी डिपार्टमेंट में शिकायत की। जिसके बाद आज सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की इंफोर्समेंट ब्रांच की टीम ने दागापूर स्थित उक्त स्पेयर पार्ट्स रिटेलर दुकान में छापामारी की। छापामारी के दौरान ईबी की टीम ने दुकान से कुल 540 पीस नकली टोयोटा के सामान बरामद किए है। फिलहाल, ईबी अधिकारी आगे की जांच कर रही है।