सिलीगुड़ी,7अगस्त(नि.सं.)।एक युवक ने एक दुकान पर नकली नोट से सामान खरीदने की कोशिश की।इधर, रूपए न लेने पर व्यवसायी के बेटे पर हमला का आरोप उठे है।इस घटना से सिलीगुड़ी के हैदरपाड़ा इलाके में हड़कंप मच गया।
बताया गया है कि बीती रात नीरज छेत्री ठाकुर नामक एक युवक नकली नोट लेकर एक दुकान पर गया था। व्यवसायी ने नकली नोट लेने से इनकार कर दिया और दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। कथित तौर पर आज सुबह नीरज छेत्री ठाकुर ने धारदार हथियार से व्यवसायी के बेटे प्रियांशु पाल पर हमला कर दिया। इसके बाद इलाके में व्यापक अशांति फैल गई।
स्थानीय निवासियों ने आरोपी के फ्लैट को घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। बाद में भक्तिनगर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि आरोपी पहले भी कई दुकानों में जाकर नकली नोटों से सामान खरीद चुका है।