सिलीगुड़ी, 30 जुलाई (नि.सं.)। प्रधान नगर थाना की सादे पोशाक पुलिस ने जंक्शन से नशीले इंजेक्शन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम प्रेमा तमांग है। वह दार्जिलिंग का निवासी बताया गया है।
जानकारी मिली है कि प्रेमा तमांग आज शाम को भारी मात्रा में नशीला प्रतिबंधित इंजेक्शन लेकर दार्जिलिंग जाने वाला था। तभी प्रधान नगर थाने की सफेद पोशाक पुलिस जंक्शन इलाके में अभियान चलाया और प्रेमा तामंग हिरातस में लिया। इसके बाद उसकी बैंग की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके बैग से करीब 200 पीस नशीला इंजेक्शन बरामद की गई।
इसके बाद डिप्टी मजिस्ट्रेट की निगरानी में कानूनी कार्रवाई के तहत प्रेमा तमांग को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। कल उसे सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।