सिलीगुड़ी, 9 फरवरी(नि.सं.)। उत्तरेर दिशारी के तत्वावधान में और क्रिकेट एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड ऑफ बंगाल के सहयोग से आयोजित नेत्रहीनों के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट आज संपन्न हुआ। बताया गया है कि 7 फरवरी को सिलीगुड़ी के सूर्यनगर मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी।
टूर्नामेंट में कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया था। जिसमें फाइनल राउंड में डुआर्स तराई सुपर इलेवन ने कोलकाता कैपिटल को 213 रनों से हरा दिया। विजेता डुआर्स तराई सुपर इलेवन टीम को पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम के डिप्टी मेयर रंजन सरकार, मनोज वर्मा, डॉ. संदीप सेनगुप्ता समेत अन्य लोग उपस्थित थे।