सिलीगुड़ी,31 मई (नि.सं.)। मेट्रोपॉलिटन के नए कमिश्नर गौरव शर्मा के आने के बाद से शहर में जो अवैध और नशे का कारोबार चल रहा है। इन सभी के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई की जा रही है।
आए दिन मेट्रोपॉलिटन के विभिन्न थाना की पुलिस अवैध रूप से चल रहे शराब के धंधे को बंद करने में लगी हुई है। वहीं, दूसरी तरफ सिलीगुड़ी शहर को नशे की दलदल में बदलने के लिएलंबे समय से मादक पदार्थों का धंधा चल रहा है। उस पर भी मेट्रोपॉलिटन की जबरदस्त कार्रवाई चल रही है।
प्रधान नगर थाना की सादे पोशाक की पुलिस ने रविवार रात को गुप्त सूत्रों के आधार पर चंपासारी अंतर्गत नर्मदाबागान इलाके में अभियान चलाकर भारी मात्रा ब्राउन शुगर के साथ एक युवक गिरफ्तार किया।आरोपी का नाम मोहम्मद साहिल उर्फ शेरू है। पुलिस ने आरोपी के पास से 257 ग्राम ब्राउन सुगर बरामद की है। इसके अलावा आरोपी के पास से नगद 24 हजार रूपये और एक स्कूटी भी बरामद की गई है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक पिछले कुछ समय से मादक पदार्थों की डिलेवरी करने का काम करता था। आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।