सिलीगुड़ी, 16 मार्च (नि.सं.)। नौकारी के नाम पर रूपये एठने का मामला सामने आया है। इस घटना में सिलीगुड़ी ब्रांच केे मैनेजर को गिरफ्तार भी किया गया है। जानकारी के अनुसार आरोपियों ने हैदरपाड़ा में एक ऑफिस खोल रखा था। वे लोग पहले नौकरी और फिर ट्रेनिंग देने के नाम पर 20 हजार रुपये बेरोजगारों से लिया करते थे।
आरोप है कि उन लोगों ने लगभग 40-50 बेरोजगार युवक व युवतियों को अपने जाल में फसाया। आरोपियों ने इन सभी को कोलकाता और गुवाहाटी की एक कंपनी की ब्रांच बताकर एक झूटी कंपनी में नौकरी दिलवाया। जब पहला वेतन मिलने का समय आया तो आरोपियों ने इन सभी को कहा कि उनके कंपनी के मालिक की मौत हो गयी है। इसलिए कंपनी को बंद कर दिया गया है। इसके बाद उन सभी युवक युवतियों को संदेह हुआ। जब उनलोगों ने स्वयं इसकी छानबीन शुरू की तब पता चला की इस नाम की कंपनी नहीं कोलकाता में है और न ही गुवाहाटी में।
जिसके बाद सिलीगुड़ी ब्रांच के सभी कर्मचारियों ने चौकी में पानीटंकी चौकी में 4 लोगों के खिलााफ शिकायत दर्ज करवायी। घटना की जांच में जुटी पुलिस ने संस्था के ब्रांच मैनेजर सुदीप्त बोस को गिरफ्तार किया। पुलिस उससे पूछताछ कर संस्था के कागजात संग्रह कर रही है। आज आरोपी केा अदालत मेें पेश किया गया। पुलिस की ओर से बताया गया है कि आरोपी को रिमांड में लेकर बाकी लोगों का पता पता लगाया जाएगा।