सिलीगुड़ी, 2 सितंबर (नि.सं.)। नकली सोना गिरवी रखकर व्यवसायियों से पैसा वसूला जा रहा है। सिलीगुड़ी शहर में बदमाशों ने धोखाधड़ी का नया तकनीक अपनाया है। सिलीगुड़ी में आज शाम ऐसा ही मामला सामने आया है। बताया गया है कि गुरुवार शाम को दो लोग हिलकार्ट रोड स्थित एक सोने की दुकान पर आए और कुछ गहने गिरवी रखकर एक व्यवसायी से रूपये मांगने लगे।
इसके बाद व्यवसायी ने गहनों की जांच की तो देखा कि वह सोना नहीं है। उन पर सोने का पानी चढ़ा हुआ है। बाद में व्यक्तियों के पास से और नकली सोना बरामद किया गया। जिसके बाद दो व्यक्ति रंगे हाथ पकड़ा गया। घटना के बाद व्यवसायियों ने घटना की जानकारी सिलीगुड़ी पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले आयी।
बताया गया है कि आज सुबह कुछ लोग हिलकार्ट रोड स्थित अन्य एक दुकान पर आए और नकली सोना गिरवी रखकर 15 हजार रुपये ले गए। आशंका जताई जा रही है कि पूरे शहर मेें एक बड़ा गिरोह व्यवसायियों को ठग कर इस तरह से रूपये ऐंठ रहे है। जिसके चलते पुलिस अधिकारियों ने सभी व्यवसायिया को सतर्क रहने की बात कही है।