सिलीगुड़ी, 27 जनवरी (नि.सं.)।बैंक अकाउंट से रूपये काट लिए गए हैं लेकिन ऑर्डर किए गए सामान घर तक नहीं पहुंचा। रथिन साहा सिलीगुड़ी नगर निगम के 40 नंबर वार्ड के निवासी हैै। लगभग 25 दिन पहले रथिन साहा एक ऑनलाइन वेबसाइट पर एक कॉफी कप सर्च कर रहे थे।
बाद में उक्त वेबसाइट से उनके पास एक कॉल आया और उन्हें कप की कीमत और कूरियर चार्ज के बारे में समझाया गया। रथिन साहा ने 3 हजार 950 रुपये में 100 पिस कप का ऑर्डर भी दिया। इसके बाद उन्हें कंपनी के बैंक खाते में रूपये भेजने के लिए कहा गया। बाद में रथिन साहा ने निर्दिष्ट खाते में 3 हजार 950 रुपये भेजे। लेकिन, रूपये भेजने के बाद भी कॉफी कप उनके घर नहीं पहुंचा।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें जिस नंबर से फोन किया गया था वह नंबर बंद है। इसके साथ ही पूरे मामले को लेकर उन्होंने सिलीगुड़ी थाने के साइबर क्राइम विभाग में एक शिकायत दर्ज करवायी है। लेकिन अब तक उन्हें कोई जवाब नहीं मिला है। उन्होंने घटना की उचित जांच की मांग की है।