सिलीगुड़ी, 24 फरवरी (नि.सं.)। विधानसभा चुनाव के दिन की घोषणा होते ही केंद्रीय वाहिनी सिलीगुड़ी पहुंच गई। शनिवार शाम को केंद्रीय वाहिनी की एक कंपनी सिलीगुड़ी थाना इलाके में पहुंची। उनके लिए सिलीगुड़ी हिंदी हाई स्कूल में रहने की व्यवस्था की गई है।
आगामी में भक्तिनगर और माटीगाड़ा थाना इलाके में केंद्रीय वाहिनी आयेगी। बताया गया है कि 17 अप्रैल को दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी जिलों में मतदान है इससे पहले और केंद्रीय वाहिनी प्रत्येक थाना इलाकों में केंद्रीय वाहिनी आएगी।फिलहाल सिलीगुड़ी थाना इलाके में आये उक्त केंद्रीय वाहिनी विभिन्न इलाकों में रूट मार्च करेंगे।