सिलीगुड़ी, 9 अप्रैल (नि.सं.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल कावाखाली में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने केे लिये आ रहे है। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री कल करीब 12 बजकर 5 मिनट पर मंच पर आ सकते हैं। वह वहां हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। कावाखाली में एक हेलीपैड भी बनाया गया है। वह वहां उतरेंगे। इसके बाद वह मंच पर अपना वक्तव्य रखेंगे। फिलहाल, कावाखाली में उनकी जनसभा की तैयारियां जोरों पर हैं।
इस मंच पर राज्य और केंद्रीय नेता भी उपस्थित होंगे। इसके अलावा दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी जिलों के विधानसभा उम्मीदवारों को भी उपस्थित होने की उम्मीद है। दूसरी ओर, धूप ज्यादा होने के कारण सभा स्थल पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों के लिए एक विशाल तंबू लगाया गया है।
भाजपा की ओर से बताया गया है कि इस जनसभा में लगभग 1 लाख कार्यकर्ता और समर्थक आ सकते है। इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। भाजपा नेताओं ने आज सुबह से ही सभा स्थल का जायजा ले रहे है। इसके अलावा आज हेलीकॉप्टर का ट्रायल रन भी किया गया।