सिलीगुड़ी,8 दिसंबर (नि.सं.)। पश्चिमबंग राज्य सरकारी कर्मचारी फेडरेशन की सार्वजनिक समावेश सिलीगुड़ी में आयोजित की गयीहै। समावेश से पहले संगठन की ओर से एक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली सिलीगुड़ी के महात्मा गांधी मोड़ से शुरू हुई और कंचनजंगा स्टेडियम परिसर में जाकर संपन्न हुई।
इस दौरान राज्य सरकारी कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक प्रताप नायक, मेयर गौतम देव, तृणमूल जिला सभानेत्री पापिया घोष, आलोक चक्रवर्ती समेत अन्य तृणमूल नेता मौजूद थे।संगठन के संयोजक प्रताप नाइक ने कहा कि कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिए दार्जिलिंग जिले में यह रैली आयोजित की गई और यह भी अनुरोध किया गया कि सरकारी कार्यकर्ता राज्य सरकार की विभिन्न परियोजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाएं।