सिलीगुड़ी, 31 मार्च (नि.सं.)। दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस की सभानेत्री पापिया घोष ने सिलीगुड़ी में दीदीर सुरक्षा कवच कार्यक्रम का शुरू किया है। आज उन्होंने सिलीगुड़ी के मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद वह नगर निगर के 7 नंबर वार्ड स्थित हाई मदरसा स्कूल में गई।
उन्होंने शिक्षकों से स्कूल की विभिन्न समस्याओं के बारे में चर्चा की और समस्या का समाधान करने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान पापिया घोष के साथ सिलीगुड़ी नगर निगम के बोरो चेयरमैन मिल्ली सिन्हा, कमल अग्रवाल, मिलन दत्त, संतोष साहा, असीम अधिकारी और अन्य तृणमूल कांग्रेस के नेता उपस्थित थे।