सिलीगुड़ी, 15 अक्टूबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में पासपोर्ट फर्जीवाड़ा मामले में वरुण सिंह राठौड़ को हिरासत में लिया गया है। करीब 28 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई अधिकारी नक्सलबाड़ी से निकले।
बताया गया है कि नक्सलबाड़ी में फर्जी पासपोर्ट के मुख्य आरोपी बरुण सिंह राठौड़ के घर से सीबीआई ने भारी मात्रा में दस्तावेज बरामद किये हैं। शनिवार सुबह से ही सीबीआई ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। तलाशी और पूछताछ के बाद बरुण सिंह राठौड़ को शनिवार रात को हिरासत में लिया गया।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कुल 50 जगहों पर सीबीआई की अलग-अलग टीमों ने छापेमारी की है। गंगटोक में पासपोर्ट सेवा केंद्र के सीनियर सुपरिटेंडेंट को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। शनिवार सुबह सीबीआई ने सिलीगुड़ी महकमा के नक्सलबाड़ी में बरुण सिंह राठौड़ के घर पर छापेमारी की है। तलाशी के दौरान घर के पास परित्यक्त जमीन और पेड़ से कई दस्तावेज और सिल बरामद की गईं।