सिलीगुड़ी में पटाखों के विरोध में विभिन्न स्वयंसेवी संगठन उतरे सड़कों पर

सिलीगुड़ी, 31 अक्टूबर (नि.सं.)। कोलकाता हाईकोर्ट ने कालीपूजा और दिवाली में सभी प्रकार की आतिशबाजी जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। आज सिलीगुड़ी में सिलीगुड़ी फाइट कोरोना, हिमालयन नेचर एंड एडवेंचर फाउंडेशन, माई डॉक्टर, सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस समेत कई स्वयंसेवी संस्थाएं पटाखों के खिलाफ सड़कों पर उतरे है।


आज सिलीगुड़ी के कंचनजंघा स्टेडियम से एक महारैली निकाली गई। इस रैली के माध्यम से शहर के लोगों को पटाखा मुक्त दीपावली मनाने का संदेश दिया गया।संगठन के सदस्यों ने ‘Say No to Fireworks का नारे के साथ लोगों को जागरूक किया। वहीं, डॉ. संदीपन सेनगुप्ता ने कहा कि हाईकोर्ट ने पटाखा जलाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। कोरोना परिस्थिति में कई लोगों को नुकसान पहुंचा सकता है। धुएं से कोरोना फैल सकता है।

वहीं, पर्यावरणविद् अनिमेष बसु ने कहा कि न केवल कोरोना में बीमार लोगों के बारे में, बल्कि शहर के जानवरों के साथ-साथ पर्यावरण की रक्षा के लिए आदेशों का पालन करने का आग्रह किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *