सिलीगुड़ी, 25 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम अंतर्गत 30 नंबर वार्ड के गोपाल मोड़ इलाके में एक निजी बैंक के एटीएम लूटने का प्रयास किया गया है।
सूत्रों के अनुसार शनिवार तड़के स्थानीय लोगों ने एटीएम से एक व्यक्ति को धारदार हथियार लेकर निकलते देखा। लेकिन अचानक उक्त व्यक्ति वहां से गायब हो गया। हालांकि,एटीएम का डिस्पले बोर्ड खोलने के बावजूद बदमाश रूपये लूटने में नाकाम रहेे।
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही 30 नंबर वार्ड पार्षद स्वपन दास घटनास्थल पर पहुंचे। साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गयी हैै। लेकिन बीच-बीच मेें गोपाल मोड़ पर इस तरह की असामाजिक गतिविधियों से इलाके के पार्षद स्वपन दास चिंतित है।