सिलीगुड़ी, 30 नवंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में 14 पिल्लों को जहर देकर हत्या करने का आरोप उठे है। घटना के 5 दिन बाद भी अपराधी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। इसके विरोध में शहर के विभिन्न पशु प्रेमी संगठनों ने आज मोमबत्ती रैली निकाली है। आज सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क से यह रैली शुरू हुई और विभिन्न इलाकों की परिक्रमा की। रैली से दोषियों को सजा देने की मांग की गई।
साथ ही रैली में मौजूद सभी लोगों ने ‘वी वांट जस्टिस’ का नारा भी लगाया। ज्ञात हो कि पिछले शनिवार की रात सिलीगुड़ी नगर निगम के 18 नंबर वार्ड अंतर्गत राणा बस्ती संलग्न इलाके में 14 पिल्लों को जहर देकर मारने का आरोप उठे थे। घटना के बाद से स्थानीय निवासियों और शहर के विभिन्न पशु प्रेमी संगठनों ने क्षोभ प्रकट करते हुए दोषियों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग की।