सिलीगुड़ी,13 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के ईस्टर्न बाइपास स्थित आशीघर मोड़ संलग्न इलाके में बुरी तरीके से पिटाई से आहत होकर एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया था। इस घटना की जांच करते हुए आशीघर चौकी की पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम जुनेद आलम (27), सुदीप राय (22), संजू राय (25) और हरका बहादुर देवान (38) हैं। ये सभी आशीघर चौकी अंतर्गत इलाके के निवासी बताए गए है।
ज्ञात हो कि 11 सितंबर रात को पेशे से वाहन चालक हेमंत राय को कई लोगों ने बुरी तरह पीटा था।कथित तौर पर उसके कपड़े उतार दिए थे और उसका मोबाइल फोन व रूपए भी छिनताई कर लिए गए थे। घटना के बाद पुलिस ने व्यक्ति को बरामद कर अस्पताल ले गई थी, वहां से इलाज के बाद व्यक्ति को छुट्टी दे दी गई थी। इसके बाद अपमान बर्दाश्त नहीं कर पाने पर व्यक्ति ने घर के पास ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिवार वाले और पड़ोसियों ने उसे बरामद कर उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज वअस्पताल ले गए,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बाद में गुरूवार सुबह परिवार की ओर से आशीघर चौकी में एक शिकायत दर्ज कराई गई। कल शाम पोस्टमार्टम के बाद निवासियों ने शव को आशीघर मोड़ संलग्न इलाके में लेजाकर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।
खबर मिलते ही आशीघर चौकी और भक्तिनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कल रात चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आज सभी आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस घटना में और कौन-कौन शामिल है।