सिलीगुड़ी, 16 अप्रैल (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के सड़कों पर आज अचानक कुछ महिलाओं को पीपीई किट पहना देख लोग आश्चर्यचकित रह गए। इसके बाद पीपीई किट पहनी महिलाओं ने अचानक लोगों से मास्क लगाने की अपील शुरू कर दी। अपील रंग लाई और लोगों ने मास्क लगाया। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से सिलीगुड़ी शहर में कोरोना के मामले बढ़ने लगे है। वहीं, मास्क के प्रति लोगों में लापरवाही भी समाने आ रहे थे। कई लोग बिना मास्क के सड़कों पर घूमते देखे जा रहे थे।
इसी को देखते हुए शहर में कई महिला टोटो चालकों ने पीपीई किट पहनकर मास्क के प्रति लोगों को जागरूक किया। महिलाओं ने कोरोना से लड़ने के लिए लोगों से मास्क पहनने का अपील किया। इधर, मतदान करने के लिए बूथों में जाने से पहले मास्क व्यवहार करने का भी लोगों से महिलाओं ने अपील किया। वहीं, महिला टोटो चालकों ने सभी मतदाताओं से बूथों में सामाजिक दूरी बनाये रखने और सैनिटाइजर का उपयोग करने का भी अपील किया।