सिलीगुड़ी में प्रेमिका और उसके पिता द्वारा अपमानित होने के बाद युवक द्वारा आत्महत्या करने का आरोप, घटना को केंद्र कर माहौल हुआ गर्म

सिलीगुड़ी, 29 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के देवीडांगा में एक युवक की मौत की घटना को लेकर माहौल काफी गर्म हो गया। इस घटना को केंद्र कर गुस्साए लोगों ने पुलिस की वाहन पर पत्थरबाजी की। इधर, स्थिति को नियंत्रण करने के लिये इलाके में रैफ के साथ भारी पुलिस बल तैनात की गयी। जानकारी के अनुसार, आज सुबह देवीडांगा इलाके में एक युवक का उसके कमरे से फंदे से लटकता शव बरामद किया गया था। मृतक का नाम बाप्पा बर्मन है। बताया गया है कि बाप्पा बर्मन का उसी इलाके के रहने वाले माटीगाड़ा पंचायत समिति के सदस्य हरि शर्मा की बेटी नेहा शर्मा के साथ प्रेम संपर्क था। दोनों के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन कुछ समय बाद दोनों अलग होने के बाद फिर से दोनों एक साथ आ गये थे।


आरोप है कि बीते कल बाप्पा और नेहा की मिलन मोड़ इलाके में मुलाकात हुई थी। इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ। जिसके बाद बाप्पा ने नेहा को थप्पर मार दिया। आरोप है कि इस झगड़ा के बाद बीते कल शाम को देवीडांगा मैदान में नेहा और उसके पिता हरि शर्मा  ने लोगों के सामने बाप्पा बर्मन की पिटाई कर दी। कहा जा रहा है कि बाप्पा इस अपमान को सहन नहीं कर पाया और बीते रात उसने आत्महत्या का कदम उठा लिया। इधर, घटना के बाद मृतक के परिवार वालों ने हरि शर्मा और उसकी बेटी को गिरफ्तार करने की मांग में जमकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। जिसके चलते इलाके में तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया। इसे देखते हुए  पुलिस प्रशासन ने हरि शर्मा और उसके परिवार को पुलिस वैन में बिठा लिया। लेकिन गुस्साए लोग पुलिस की वैन में पत्थरबाजी करने लगे। जिसमें पुलिस वैन का कांच टूट गया। वहीं, इस घटना में पुलिसकर्मी को चोटे भी आयी। इसके बाद पुलिस और रैफ ने करवाई करते हुए कड़ी मशक्कत के बाद परिस्थिति को काबू किया। फिलहाल पुलिस ने मृतक बाप्पा के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया है।

इस विषय में मृतक के पिता ने कहा कि हरि शर्मा और उसकी बेटी ने लोगों के सामने उनके बेटे बाप्पा का अपमान किया। जिसके कारण बेटे ने आत्महत्या का रास्ता चुन। इस घटना के लिए उन्होंने हरि शर्मा और उनकी बेटी को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। दूसरी तरफ, हरि शर्मा ने इन आरोपों को झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि बीते कल बाप्पा ने उनकी बेटी को थप्पड़ मारा था। जिसके बाद स्थित को शांत करने के लिए उन्होंने और उनकी बेटी ने बाप्पा को एक दो थप्पड़ मारे थे। इस आत्महत्या से उन लोगों का कोई लेना देना नहीं है। हरि शर्मा ने कहा कि इस घटना को केंद्र कर उनके परिवार पर भी जानलेवा हमले की कोशिश की गई है। प्रधान नगर थाना की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomMeritking Girişholiganbet girişbaywincasibom girişcasibom girişdeneme bonusuCASİBOM GÜNCELcasibom girişcasibomgrandpashabet giriş