सिलीगुड़ी,23 दिसंबर(नि.सं.)। पुरानी दुश्मनी के कारण पड़ोसी महिला के साथ जबरन दुष्कर्म का प्रयास करने व धमकी देने के आरोप में महिला थाने की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम एमडी साहिल है। वह खालपाड़ा इलाके का निवासी है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खालपाड़ा इलाके में दो पड़ोसियों के बीच कुछ समय पहले मारपीट की घटना घटी थी। जिसको लेकर एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी पर सिलीगुड़ी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता को अपना शिकायत वापस लेने के लिए लगातार दबाव दिया जा रहा था। लेकिन शिकायतकर्ता ने शिकायत वापस नहीं लिया। आरोप है कि गत 20 दिंसबर को शिकायतकर्ता के घर में एमडी साहिल नामक युवक घुस आया और शिकायतकर्ता महिला के साथ जबरन दुष्कर्म की कोशिश की।
महिला द्वारा विरोध करने पर एमडी साहिल उसे गाली-गलौज मारपीट के साथ ही तरह-तरह की धमकियां दिया। इसके बाद 21 दिसंबर को महिला ने महिला थाने में घटना की शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर मामले की जांच करते हुए महिला थाने की पुलिस ने आरोपी एमडी साहिल को रविवार को खालपाड़ा इलाके से गिरफ्तार किया। आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।