सिलीगुड़ी, 24 अगस्त (नि.सं.)। पीडब्ल्युडी के जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर आज एसआरओ 2 की टीम जामीन का मुआयना करने पहुंची। जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी के एसएफ रोड संलग्न उर्वशी सिनेमा हाॅल समीप जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच के वकील अजय चौधरी ने अपने घर के आगे पीडब्ल्युडी के जमीन में अवैध निर्माण तथा उस जमीन में विभिन्न असामाजिक कार्य होने की बात कही थी।
इसे लेकर उन्होंने कोलकाता हाईकोर्ट के जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच में एक मामला दयार किया था। इस मामले पर अब फैसला आया है। जिसके तहत कोलकाता हाईकोर्ट ने पीडब्ल्यूडी को अपनी जमीन पर अवैध निर्माण को तोड़ने का निर्देश दिया है। इस निर्देश के बाद आज एसआरओ की टीम घटनास्थल का जायजा लेने पहुंची।
इस दौरान अजय चौधरी के घर समीप 5 अवैध दुकान होने की बात सामने आयी। एसआरओ टीम के अनुसार इस विषय पर पीडब्ल्युडी को एक रिपोर्ट भेजी जाएगी। साथ ही कोलकाता हाईकोर्ट के निर्देश के अनुसार आगे की कार्रवाई होगी। वहीं, अजय चौधरी ने कहा कि वे लंबे समय से इस इलाके में रह रहे है। लेकिन, पिछले कुछ दिनों से उनके घर के समीप पीडब्ल्युडी की जमीन पर अवैध रूप से दुकानों का निर्माण किया गया है।
इन दुकानों में विभिन्न असामाजिक कार्य किये जाते है। जिसके कारण उन्होंने मामला दर्ज किया। वहीं, दूसरी तरफ दुकानदारों का कहना है कि वे भी यहां लंबे समय से दुकान चलाते आ रहे है। जिसके कारण उनके परिवार का भरण-पोषण हो पा रहा है। यदि उन्हें यहां से हटाया गया तो वे लोग काफी समस्या में पड़ जाएंगे। जिसे लेकर दुकानदारों ने यहां से न हटाने की मांग की है।