सिलीगुड़ी, 2 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में पेयजल की समस्या का समाधान हो गया है। आज शाम से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। हालांकि,लोग अभी भी पेयजल को लेकर आतंक में है। रविवार को सिलीगुड़ी नगर निगम में एक पत्रकार सम्मेलन में मेयर गौतम देव ने कहा कि आज शाम से आपूर्ति किया जाने वाला पेयजल पीने योग्य है।
इसके बाद शहर के विभिन्न जगहों में टाइम कॉलो में पेयजल आना शुरू हो गया है। हालांकि, कई लोग टाइम कॉल के पानी लेते तो दिखे, लेकिन ज्यादा भीड़ नहीं थी। बहुत से इस पानी को पीने से डर रहे है।
ज्ञात हो कि 29 मई को मेयर गौतम देव ने एक पत्रकार सम्मेलन कर नगर निगम द्वारा आपूर्ति किए गए पानी के पीने पर प्रतिबंध लगा दिया था। जिसके बाद सिलीगुड़ी में पानी की समस्या देखी जा रही थी। जल संकट से निपटने के लिए पेयजल टैंकर और पानी के पाउच वितरित किए गए। आखिरकार आज शाम से जल सेवा सामान्य हो गई है।